Monday, December 28, 2009

घनी आबादी के बीच अपराधियों की हिमाकत से पुलिस हतप्रभ

सेंट्रल बैंक आफ इंडिया चनामना की शाखा से लाकर तोड़कर राशि निकालने की घटना पर पुलिस प्रशासन हतप्रभ है। घनी आबादी वाले इस इलाके में अपराधियों ने इसकी हिमाकत कैसी की, यह सवाल पुलिस के जेहन में गौज रहा है। घटना के बाद पूर्णिया से सेंट्रल बैंक के रिजनल मैनेजर एन.के. प्रसाद भी पहुंचे तथा इस बाबत पुलिस पदाधिकारियों के साथ दिन भर गुफ्तगू करते रहे। फिलहाल शाखा प्रबंधक बालवृंद प्रसाद के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध धारा 457 तथा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर सत्यनारायण सिंह तथा पोठिया थानाध्यक्ष एस.एन. चौधरी दिनभर स्थल पर कैंप कर मंत्रणा करते रहे। फिलहाल पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष रच्ेश जमादार छुट्टी पर हैं और वहां के सअनि भुवनेश्वर दूबे थाना के प्रभार में हैं।

No comments:

Post a Comment