विभागीय कार्यो की प्रगति की समीक्षा तथा विभाग से संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की कर्त्तव्यनिष्ठा को परखने के लिए नये वर्ष से प्रारंभ होगा औचक निरीक्षण का कार्य। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। यह पूछे जाने पर कि दिसम्बर माह में पिछले 15 दिनों में अपने कितने विभाग का किया औचक निरीक्षण तथा क्या पाया? श्री अहमद ने जवाब दिया अल्पसंख्यकों के बहुविध कल्याण हेतु दिल्ली में आयोजित बैठक में भाग लेने तथा वहां से लौटने पर वहां लिए गए निर्णयों के आलोक में कार्रवाई करने करवाने के कारण विभागों का औचक निरीक्षण करना संभव नहीं हो सका। श्री अहमद ने माना कि बिहार सरकार की मोबाइल मोनेटरिंग योजना के कारण विभागीय पदाधिकारियों में नई जागृति आयेगी लंबित कार्यो को मिलेगी गति, उनका शीघ्र होगा निष्पादन एवं सरकार को सुलभ होती रहेगी प्रगति की नियमित जानकारी।
Thursday, December 17, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment