किशनगंज जिला लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष क्लीमुद्दीन के नेतृत्व में समाहरणायल परिसर के समक्ष धरना प्रदर्शन कर बिहार के राज्यपाल के पास एक ज्ञापन भेजकर बिहार सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। अपने दस सूत्री ज्ञापन में उन्होंने बिहार सरकार की लोजपा कार्यकर्ताओं के प्रति अपनाई दमनात्मक कार्रवाई को अमानवीय करार दिया है। उन्होंने बिहार में पुलिसिया तंत्र की बढ़ती बर्बरता की भी भरपूर शब्दों में निंदा की। क्लीमुद्दीन के नेतृत्व में जिला लोजपा के कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से भेंट की, उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया तथा बिहार के राज्य पाल के पास ज्ञापन अग्रसारित कर देने की मांग की। आज जिन लोगों ने धरनार्शियों को सम्बोधित किया उनमें मुख्य हैं क्लीमुद्दीन, क्यामुद्दीन, अबू नसर, ध्यानी पासवान, अताउर रहमान, सुजय दास, संजय पासवान, मो. कमरुल होदा, महावीर पासवान, कसीमुद्दीन, इमामुद्दीन, किशन पासवान, शमीम अख्तर आदि।
Tuesday, December 22, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment