जिले के लगभग दो लाख 70 हजार बीपीएल कार्डधारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत चयनित अस्पतालों में 30 हजार रूपये प्रतिवर्ष की दर से चिकित्सा कराने को मिलेगी। सुविधा इसके लिए जारी होंगे स्मार्ट कार्ड। स्मार्ट कार्डधारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को यह चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। यह जानकारी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक आर.एस.तिवारी ने दी। वे स्थानीय टाउन हाल में शनिवार को जिले 126 ग्राम पंचायतों से आयी आंगनबाड़ी सेविकाओं और अन्य पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इसी अवसर पर किशनगंज के सिविल सर्जन आई.डी.रंजन ने बताया कि किशनगंज जैसे गरीब पिछड़े जिले के पीपीएल कार्ड धारियों के लिए यह होगा सरकारी वरदान । वहीं जिला परिषद सदस्य ललित कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के सफल बनाने में स्वाती संस्था के सदस्य सहयोग करेंगे। इस मौके डीडीसी उमेश कुमार, स्वंय सेवी संस्था के पदाधिकारी और डा. देवेन्द्र कुमार आदि ने भी स्वास्थ्य बीमा की जानकारी कार्यशाला में दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment