लीक-लीक कायर चलहिं, लीके चलहिं कुपुत्र, लीक छोड़ तीनों चले शायर, सिंह, सपूत। यह कहावत विकास कार्यो में कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत कैरीवीरपुर ग्राम पंचायत राज के पंचायत जनप्रतिनिधियों के कार्यो पर खरा उतरता है। इस बावत मुखिया शादाब मुअज्जम विकास का श्रेय पंचायत समिति सदस्य श्रीमती गुलचमन मुजाहिद और पंचायत समिति सदस्य सह समाज सेवी मास्टर मुजाहिद को देते हुए बताया कि चार वर्ष के अन्दर ग्राम पंचायत क्षेत्र में बरसात का जल को संरक्षित रखने के लिए पंचायत समिति सदस्य के निधि से तीन जल संरक्षण योजना में से एक पर कार्य पूर्ण हो चुका है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कैरीवीरपुर चौक से बहादुरगंज पीडब्लूडी पथ पर कैरीवीर गांव में सड़क के किनारे स्थित सभी टोलों को 12 सड़कों का निर्माण करके मुख्य सड़क से जोड़ दिया गया है। श्री मुअज्जम ने बताया कि इसके अलावा अन्य 14 टोला में आठ सड़क का निर्माण कराया गया है। पूरी पंचायत में आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 2257 वीपीएल परिवारों में से लगभग सात सौ परिवारों को शौचालय, सात प्राथमिक विद्यालय, एक मध्य विद्यालय, एक सामुदायिक भवन, पांच सोलर लाइट गांव में लगवाया गया है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि इस बार कैरीवीर पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत घोषित किया जाए जिसके लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को भवन उपलब्ध कराने का प्रयास चल रहा है।
No comments:
Post a Comment