व्यक्तिगत सुरक्षा गार्डो के बकायेदारों के खिलाफ होगी विधि सम्मत कार्रवाई, उनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया जा रहा है। इसके लिए संबंध पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। आवश्यकता हुई और बकायेदारों ने बकाये का भुगतान नहीं किया तो उनकी सम्पत्ति की भी होगी कुर्की जब्ती। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद 29 दिसम्बर को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बकायेदारों से बकाये की वसूली हेतु की जा रही कार्रवाई में कोई ढील नहीं होगा। वहीं इससे पहले तकनीकी पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में अनुपस्थित रहने वालों पदाधिकारियों, अभियंताओं से स्पष्टीकरण मांगने भी जानकारी उन्होंने दी और कहा कि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं प्राप्त होने वाले वैसे गैर जिम्मेदार पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए सरकार के पास लिखा जायेगा।
Thursday, December 31, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment