जिले के आठ व्यक्तियों पर 40 लाख की वसूली के लिए वाद दायर हो। यह मांग जिला पदाधिकारी से सुरजापुरी विकास मोर्चा के अध्यक्ष भाई ताराचन्द धानुका ने की। वे सोमवार को सुरक्षा गार्ड की राशि नहीं जमा करने पर जिलापदाधिकारी फेराक अहमद द्वारा कार्रवाई करने के लिए दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया जता रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी पिछले दो वर्ष से इस प्रकार का बयान दे रहे हैं, उन्हें बकाएदारों की संपत्ति कुर्क करवा लेने के लिए वाद दायर करना चाहिए। आम आदमी की प्रतिक्रिया जताते हुए उन्होंने बताया कि समाचार पत्रों में बार-बार बयान देने से आवाम यह संदेश जा रहा है कि कि प्रशासन भय पैदा करके सुरक्षा गार्ड मद के बकाया राशि को जमा कराना चाहता है,लेकिन कार्रवाई न करके ऐसे लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है जो हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार बयान तो राजनीतिक देते हैं ।
साथ ही बताया कि उन्हें सहित आठ लोगों का नाम बकाएदारों की सूची में है। सफाई दी कि डीएम को यह जानकारी होनी चाहिए कि सरकार ने लोगों के सुरक्षा के मद्देनजर बाडी गार्ड मुहैया कराया था। श्री धानूका ने कहा कि प्रशासन को साफ करना चाहिए कि क्या लोगों ने भुगतान के आधार पर बाडी गार्ड लिया था। यदि हां, तो ऐसे लोगों से पैसा जमा कराना चाहिए। साथ ही बताया कि मुझे प्रशासन ने कभी भी पैसा के आधार पर बाडीगार्ड नहीं दिया । जब पैसा के आधार पर बाडीगार्ड की बात आई तो मैने लिखित देकर राशि देने से इंकार कर दिया। इसके बावजूद मेरे पास बाडीगार्ड रहा। उन्होंने कहा कि यदि मेरे साथ कुछ हुआ तो उसके लिए जिला प्रशासन पूर्णरूपेण जिम्मेवार होगा। साथ ही बताया कि नीतीश शासन के पहले उन लोगों को बाडीगार्ड मुहैया कराकर सरकार ने अनहोनी घटना को रोका था, न कि शो के लिए सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया था।
No comments:
Post a Comment