Friday, December 18, 2009

अभाविप की धरना : एएमयू की शाखा खोलने नहीं दिया जायेगा

सीमावर्ती जिला किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी की शाखा खोलना बंद करों, तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चलेगी, आदि नारों के साथ हाथ में अभाविप का झंडा लिए कई जिलों के सैकड़ों छात्राओं ने रूईधासा मैदान से डे मार्केट होता हुआ धरना स्थल समाहरणालय के सामने गुरूवार को पहुंचे धरना दिया । इस मौके पर अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु दत्त शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री के। रघुनंदन, राष्ट्रीय मंत्री रामाशंकर सिन्हा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश मंत्री राजेश सिन्हा, प्रदेश संगठन मंत्री गोपाल शर्मा, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे।

धरना के बाद एक शिष्ट मंडल जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर प्रधानमंत्री के नाम आठ सूत्रों मांगो का एक ज्ञापन सौंपा। उधर धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुखों व अन्य वक्ताओं ने बंगलादेशी घुसपैठ एवं अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित किशनगंज जिले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा की स्थापना का मुखालफत करते हुए सरकार से अविलंब रोक लगाने की मांग की और नहीं मानने पर उग्र प्रदर्शन करने की जानकारी दी।

धरना में सवाल उठाते हुए वक्ताओं ने कहा कि एसएसबी एवं जिला पुलिस बल के मुख्यालय खोलने के लिए जिला प्रशासन जमीन अधिग्रहण नहीं करा सकी। लेकिन एएमयू की शाखा खोलने के लिए महज 15 दिनों में भूमि अधिग्रहण कर सरकार को रिपोर्ट भी भेज दिया जाता है। वक्ताओं ने कहा कि जहां एएमयू की शाखा के लिए भूमि अधिग्रहण किया गया है वह आदिवासियों व गरीबों की जमीन है। धरना में अररिया, पूर्णियां, कटिहार के अलावे अन्य जिले के छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर सचिदानंद, राजेश दूबे, रंजन सिंह, गौतम कुमार, माधव त्रिपाठी के अलावे सैकड़ों छात्र मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment