Thursday, December 24, 2009

अनुपस्थिति पदाधिकायिों के खिलाफ ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित टाउन हाल में पंचायत समिति की बैठक बुधवार को प्रमुख चंदना सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड प्रमुख श्रीमती सिन्हा ने प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर सख्त नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण का जवाब सदन की अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया,जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनिमत पारित किया । बैठक में बीआरजीएफ एवं नरेगा कार्यक्रम हेतु नये वित्तीय वर्ष 2010-11 के योजना का प्रस्ताव, नरेगा में पंचायत स्तर के चयनित योजनाओं का अनुमोदन, नरेगा द्वारा कब्रिस्तान घेराबंदी सहित अन्य प्रस्ताव लिये गये।
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार वितरण में भारी अनियमितता की शिकायत व जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के साथ एजीएम द्वारा खाद्यान्न उठाव में माप कम देने संबंधी प्रस्तावों पर भी समिति सदस्यों ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराया। प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में बीसीओ तैयब आलम, जेपीएल मुकुंद लाल राय, उपप्रमुख अयाज अहमद उर्फ मुन्ना, समिति सदस्य सपन सिन्हा, रिजवान आलम, कृष्ण कुमार सिंह, नागेन्द्र सिंह, अजय दास, दयामन बसाक, जमशेद आलम, करमान आलम, गुल मोहम्मद, मुखिया तौफीक आलम, जमील आलम, फैयाज आलम, मुखिया प्रतिनिधि रामानंद सिंह, शमीम आलम, सहीउद्दीन दीवाना, समिति प्रतिनिधि मुश्ताक व नाहीद सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment