सीमा सुरक्षा बल भारत-बंगलादेश सीमा पर सुरक्षा के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त चिकित्सा शिविर का भी आयोजन कर सीमावर्ती लोगों का खिदमत करता है। ये बातें बीएसएफ 16वीं वाहिनी के समादेष्टा संजय कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि बीएसएफ पीपुल्स फ्रेंडली है। सीमावर्ती क्षेत्र के वासियों के हर दु:ख-सुख में उनके सहातार्थ तैयार रहता है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले स्थित चोपड़ा प्रखंड के भारत-बंगलादेश चौकी मोलानी , धनिरहाट मंडल बस्ती, डांगा पारा में बीएसएफ 16 वीं वाहिनी के सौजन्य से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 273 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ्त दवाई भी उपलब्ध करायी। शिविर में लोगों का परीक्षण कर रहे क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा.टी. प्रसाद ने बताया कि कुपोषण के अत्यधिक मामला सामने में आया है।
Thursday, December 31, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment