अब पदाधिकारियों को दिनचर्या का रिपोर्ट प्रतिदिन जिला पदाधिकारी को एसएमएस के जरिए देना होगा, नहीं तो विभागीय कार्रवाई के लिए रहे तैयार। ये बातें डीएम फेराक अहमद ने मंगलवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में मोबाइल मोनिटरिंग सिस्टिम की विस्तार कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पदाधिकारी सुस्ती तोड़े और अपने-अपने क्षेत्रों में विकास में दे ध्यान । अब हाईटेक का जमाना है, लेट-लतीफ करने वाले पदाधिकारियों को अब खैर नहीं है। उन्होंने जिले में चल रही विकास योजनाओं से संबंधित कार्य में तेजी लाने को कहा और अपने-अपने क्षेत्र में बढ़-चढ़कर ले भाग। उधर पदाधिकारियों को मोबाईल की बारिकियों से भी अवगत कराया गया। खासकर एसएमएस लिखने और भेजने के तरीका को भी बताया। बैठक में उप विकास आयुक्त उमेश कुमार, अपर समाहर्ता श्याम कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रामेश्वर सिंह के अलावे सभी विभाग के विभागध्यक्ष सहित सभी बीडीओ व सीओ उपस्थित थे।
Wednesday, December 16, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment