Tuesday, December 29, 2009

मुहर्रम की दसवीं तिथि पर याद आई हजरत हुसैन की कुर्बानी

स्थानीय शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मुहर्रम की दसवीं तिथि पर सोमवार को हजरत हुसैन की शहादत को याद किया गया। सैकड़ों स्थानों पर भारी भीड़ जमा होने के बावजूद माहौल शांति पूर्ण रहा। इस दौैरान नगर क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधि सक्रिय रहे। विधायक अख्तरुल ईमान , नगर परिषद प्रतिनिधि देवेन यादव, नप उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता त्रिलोक चन्द्र जैन , जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मो. इसहाक आलम, प्रखंड प्रमुख कमरूल होदा, वार्ड पार्षद मुकेश गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हाजी अब्दुस सुभान,लोजपा के जिलाध्यक्ष कलीमु्दीन, मुखिया इलियास रहमानी, मुखिया अवधेश दत्ता, मुखिया सुबोल हरिजन आदि ने बताया कि उनके क्षेत्र में मुहर्रम शांति पूर्वक बनाया गया। इससे पहले जिला पदाधिकारी फेराक अहमद और पुलिस अधीक्षक डा.चौरसिया चन्द्र शेखर आजाद ने शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम का दसवीं तिथि को याद करने के लिए आम जनों से लेकर पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्यों , जिला पार्षदों, पुलिस के जवानों और प्रशासनिक पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि अमन-चैन के लिए ख्यातिलब्ध जिला किशनगंज इसके लिए सदैव याद किया जाएगा ं। ठाकुरगंज जाप्र के अनुसार पैगम्बर मोहम्मद साहेब के नवासे हजरत इमाम हुसैन का पूरे खानदान के साथ धर्म और समाज के हित में दी गई कुर्बानी को याद करते मुहर्रम की दसवीं तिथि सोमवार को शांति पूर्ण माहौल में मनाई गयी। इस दौरान ताजिया कर्बाला के लिए रवाना हुआ जिसमें मुस्लिम धर्मावलम्बियों के साथ समाज के सभी तबके लोग, मुख्य रुप से बच्चे शामिल हुए। ताजिया के साथ शहर में भ्रमण के दौरान युवा, बच्चे, बूढ़े, सभी हजरत हुसैन की कुर्बानी को याद कर रहे थे जिससे पूरा माहौल मातम में डूबा हुआ था। इसी प्रकार गलगलिया बाजार में भी शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाया गया । इस दौरान गांव से लेकर नगर तक पूलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौकस दिखी । इससे पहले प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुस्ताक आलम और उप प्रमुख प्रतिनिधि गुलाम हसनैन विभिन्न अखाड़ों में जाकर विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग कर रहे थे। दिघलबैंक निप्र के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में हजरत हुसैन की कुर्बानी को याद करते समय लोग गम में डूब गए । इस दौैरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम ने बताया कि हजरत हुसैन लोकतंत्र की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे । उस दिन मुहर्रम की दसवीं तिथि थी । कन्हैयाबाड़ी निस. के अनुसार क्षेत्र में मुहर्रम की दसवीं तिथि पर हजरत हुसैन की शहादत को याद किया गया। इस दौरान लोगों की आंखे गम में डूब गई थी। पहाड़कंट्टा निप्र के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र में मुहर्रम की दसवीं तिथि मनाने के दौैरान मेला लग गया । बच्चे गुब्बारे और जलेबी खा रहे थे,तो बड़े बुजुर्ग हजरत हुसैन को याद कर रहे थे। जिप पार्षद प्रतिनिधि सह कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, मुखिया छतरगाछ मो. सलामान और पूर्व मुखिया शमीम रब्बानी, दामलबाड़ी के मुखिया प्रतिनिधि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकस थे। छतरगाछ और दामलबाड़ी में इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ जमा थी। पोठिया निस के अनुसार पूरे क्षेत्र में हजरत हुसैन को याद करते हुए लोगों की आंखे आज नम हो गई। जिप पार्षद प्रतिनिधि सह राजद नेता तजीरूद्दीन विभिन्न क्षेत्रों के दौैरा किए। टेढ़ागाछ निस. के अनुसार आज प्रखंड क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर अखाड़ों को एक स्थान पर एकत्र होने से मेला लग गया था जिसमें हिन्दू-मुस्लिम सभी शामिल होकर हजरत हुसैन की कुर्बानी को याद किए । इस दौैरान हाय हुसैन-हाय हुसैन से पूरा माहौल गम में डूब गया। फुलवाड़ी कर्बला और ढवेली कर्बला में हजारों की भीड़ देखी गई। जिप पार्षद इफ्तारखार आलम , जिप पार्षद मो शौकत अली और प्रखंड प्रमुख इस्माइल आजाद, मुखिया प्रतिनिधि मिनहाज आलम, जगदीश प्रसाद साह, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुभाष पंडित , बीडीओ नारेन्द्र नात, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, विभूति कुमार, अंचल निरीक्षण समीर कुमार व थानाध्यक्ष मन्नु प्रसाद आदि ने बताया क्षेत्र में मुहर्रम पर्व शांति पूर्ण माहौल में मनाया गया। एसएसबी और पुलिस के जवान क्षेत्र में चौकस थे। बहादुरगंज जाप्र के अनुसार मुहर्रम की दसवीं प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल मनाया गया। इस दौरान विधायक तौसीफ आलम, जिप अध्यक्ष फैयाज आलम, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सपन सिन्हा आदि विभिन्न आखाड़ों में जाकर शांति व्यवस्था का जायजा लिए। विशनपुर निप्र के अनुसार विशनपुर, हल्दीखोड़ा, मचकुरी, बलिया, सोन्था, कोचाधामन में शांति पूर्ण माहौल में मुहर्रम की दसवीं तिथि याद की गई। इस दौरान विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनों को देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा थी। विधायक अख्तरुल ईमान, मास्टर मुजाहिद और मुखिया पिन्टू चौधरी आदि विभिन्न अखाड़ों में जाकर शांति व्यवस्था का हालचाल लिए।

No comments:

Post a Comment