शिक्षा क्षेत्र के विकास समाज में होगा क्रांतिकारी परिवर्तन, इसके बिना क्षेत्र की विकास की कल्पना अधूरी है। आज हमें जरूरत है आने वाले पीढ़ी के हाथ में किताब व कलम कैसे हो। इस पर मनन करने की। क्षेत्र में नेता तो बहुत हैं लेकिन आएएस, आईपीएस नहीं है। इस क्षेत्र में हरसंभव विकास के लिए कृतसंकल्पित हूं। ये अल्फाज हैं सांसद असरारुल हक काशमी का । श्री काशमी बुधवार को टप्पू हाट में एक महती जनसभा को सम्बोधित कर रहे रहे थे ।
इससे पूर्व उनके द्वारा पांच प्रधानमंत्री सड़क तुलसिया पुराना मार्केट से दहीभात, तुलसिया से पक्का मुड़ी, मगुंरा से कुम्हिया, कटहलबाड़ी से डावर व बिरनियां से बासबाड़ी पथ तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास व प्रखंड मुख्यालय के चारदीवारी का उद्घाटन किया जिसकी अध्यक्षता स्थानीय प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम ने की । इस मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष हीरा सिंह, प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम, सांसद प्रतिनिधि बमभोल झा, फहद असरार, सांसद प्रतिनिधि बहादुरगंज मसब्बिर आलम , कैशर फैजी, रफीक आलम, मुखिया किशनलाल ,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजार आलम व उपाध्यक्ष तकसीर आलम, मुखिया तनवीर आलम, मुखिया प्रतिनिधि हारुण रसीद, नजीमुद्दीन, कांग्रेसी नेता नाजीर आलम, मदन मोहन साह, हसन अनवर, मुश्ताक आलम, समशूल हक, कमरुल होदा आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment