Wednesday, December 23, 2009

एचआईवी विषय से नहीं है आपका परिवार परिचित

हम सभी को एक साथ मिलकर एचआईवी के खिलाफ जंग लड़नी होगी। हो सकता है आप इससे परिचित हो और आपका परिवार न हो । इसलिए सबसे पूछिए यह सवाल, भाग जाएगा भारत से एड्स । यह उद्गार पुलिस कप्तान डा। चौरसिया सी।एस. आजाद का है । मौका था किशनगंज एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आयोजित पुलिस विभाग के लिए एक दिवसीय एचआईवी प्रशिक्षण शिविर का। सभी विभागों एवं विभागीय कार्यक्रमों में एचआईवी की जानकारी अनिवार्य रूप से पहुंचाने की मुहिम के अंतर्गत आज पूर्वाह्न 10 बजे से सिविल सर्जन सभाकक्ष में आरक्षी अधीक्षक द्वारा मनोनीत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन आरक्षी अधीक्षक ने किया एवं अपने भाषण में उन्होंने एड्स नियंत्रण समिति की इस पहल की जमकर प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अंदर ही साधनसेवियों की व्यवस्था के अंतर्गत ही हम इस बीमारी के खिलाफ अपने लोगों को बचा सकते हैं। किशनगंज एड्स नियंत्रण समिति के जिला समन्वयक चतुरानंद ठाकुर ने कहा कि सभी विभागों द्वारा इस विषय पर आशा से अधिक सहयोग मिल रहा है। आज के प्रशिक्षण में आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया सी.एस. आजाद, एसडीपीओ कामिनी बाला, जिले के सभी थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारीगणों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

No comments:

Post a Comment