प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो में लगाने से जनप्रतिनिधगण चिंतित है। शैक्षणिक सत्र के अंतिम चरण जहां कोर्स पूरा करने का दबाव होना चाहिए था, वहीं गुरू जी बीएलओ का कार्य कर रहे हैं । यह बात जिला पार्षद इफ्तखार आलम ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान दी। उन्होंने कहा किप्रखंड क्षेत्र में 58 शिक्षकों को बीएलओ बनाया गया है जिसके आड़ में अन्य शिक्षक भी विद्यालयों से गायब हैं। वहीं शिक्षकों पर नजर रखने के स्थान पर प्रधान शिक्षक-गण बीआरसी व सीआरसी का चक्कर लगा रहा है । किसी के जिम्मे भवन निर्माण सामग्री की व्यवस्था करना है, तो किसी को मध्याह्न भोजन बिल पास करवाना । इससे बचे शिक्षक इग्नू से प्रशिक्षण ले रहे हैं अब विद्यालय में पढ़ाएगा का कौन। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शिक्षकों को ठेकेदार व कीचेन से छुट्टी मिलेगी तो वे बच्चों को पढ़ाएंगे। विद्यालय शिक्षक विहीन होता जा रहा है।
Thursday, December 17, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment