Monday, December 21, 2009

सामाजिक सुरक्षा कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

लंबित आवेदनों का दस दिनों के भीतर हो निष्पादन अन्यथा दोषी कर्मचारियों के खिलाफ होगी प्रशासनिक कार्रवाई। जिला सामाजिक सुरक्षा के निदेशक के पास इस आशय का पत्र लिखते हुए जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने व्यक्तिगत तौर पर भी निदेशक महोदय को सारे लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने शुक्रवार को दी सामाजिक सुरक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कार्यालयों की कार्य शिथिलता से गरीबों को सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली सहायता राशि अधर में है। उन्होंने इस मामले को गंभीर बताया तथा निदेशक महोदय को निर्देशित किया कि गरीबों के हित में सकारात्मक कार्रवाई करें।

No comments:

Post a Comment