चाय पत्ती लूट कांड तथा बागान के मुंशी के अपहरण के मामले में नामजद चार अभियुक्तों को कुर्लीकोट व गलगलिया पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। भारत-नेपाल सीमा स्थित ठाकुरगंज प्रखंड में लहलहाते चाय बागानों में दिन दहाड़े लूट-पाट तथा भूटीझाड़ी चाय बागान के प्रबंधक का हथियार के नोंक पर अगुवा करने के आरोपियों को पुलिस अधीक्षक डा. चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद के निर्देश के आलोक में कुर्लीकोट व गलगलिया पुलिस के संयुक्त अभियान में विष्णुदेव महतोू, सुबोध टुडू, रंगा लाल महतो व कपेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । पुलिस सूत्रों ने बताया है कि सुबोध टुडू व विष्णु महतो को कुर्लीकोट थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने और गलगलिया थानाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने रंग लाल महतो तथा कपेश को गिरफ्तार किया था ।
Thursday, December 17, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment