Tuesday, December 22, 2009

मदरसा छात्राओं के बीच वितरित की किया गया एक सौ साइकिल

मदरसा रहमानिया नई हाट सोन्था प्रांगण में रविवार को मुख्यमंत्री साइकिल योजना अंतर्गत फोकनिया प्रथम वर्ष की छात्राओं को जिला शिक्षा अधीक्षक चंद्रानंद मंडल द्वारा मदरसा के कुल एक सौ छात्राओं को साइकिल का वितरण किये। इस मौके पर श्री मंडल ने छात्राओं को शिक्षा के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि केवल साइकिल मिलना मकसद नहीं बल्कि शिक्षा ग्रहण करने के लिए जो दूरी को झेलना पड़ता था उसे मुख्यमंत्री ने खत्म करने के लिए ही साइकिल प्रदान कर रहे हैं ताकि सुदूरवर्ती गांवों से लड़कियों को मदरसा विद्यालय तक पहुंचने में परेशानी न हो।

इसलिए आप लोग मन लगाकर पढ़े और अपने मां -पिता का नाम रौशन करें। इस मौके पर मदरसा कमेटी के अध्यक्ष सह अधिवक्ता अबुल नौशाद, सदस्य सह पूर्व मुखिया नवेद आलम सहित मौलवी मौलाना आबीर अनवर, सहायक शिक्षक आरीफ, मुफ्ती नुरुल अफसार, अशद दुल्लाह, तौहीद, असलम, प्रवेज अतहर, मौलाना हारुण, बुरहानउद्दीन, तौकीर आलम, हाफिज, सईद एहरार आलम, हाजी नाजीम अनवर सहित मदरसा शिक्षक संघ कोचाधामन के अध्यक्ष मास्टर इकबाल हुसैन सहित सैकड़ों अभिभावक गण एवं ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment