जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के किशनगंज प्रखंड स्तरीय चुनाव स्थानीय नेशनल उच्च विद्यालय प्रागंण में सहायक चुनाव आयुक्त भैरव प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को कराया गया जिसमें चुनाव पदाधिकारी मजहरूल हक एवं पर्यवेक्षक मो. हसन अब्बास के अलावे जिला सचिव जुनैद आलम एवं सदस्य राज्य कार्यकारिणी सियाशरण मंडल अलावे प्रखंड के चारों विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे। जिन प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्विरोध रूप से चुना गया जिसमें अध्यक्ष बुद्धदेव यादव उ.वि.किशनगंज, उपाध्पक्ष सुनीति कुमारी बालिका उ. वि.किशनगंज, बिगन साह उ.वि.सिंघिया, सचिव मो. मसरूर आलम नेशनल उ.वि., कोषाध्यक्ष गुलाम रब्बानी, प्रखंड कार्यकारिणी सुभाष कुमार, निर्मला देवी, कानन राय बसाक, अनुमंडलीय पार्षद नवेद अकरम, इन्दिरा भौमिक, सुनील कुमार गुप्ता, सतीश प्रकाश शर्मा, प्रमोद महतो, मीना वर्मा, अंजार आलम, जिला पार्षद सुप्रभात मुखर्जी, मो. इफ्तेखार, मो. इस्माइल, साधारण परिषद पवन कुमार सिंह, कामता प्रसाद एवं अनुमंडलीय कार्यकारिणी मो. यासीन जफर आदि भाग लिए ।
Wednesday, December 16, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment