Friday, November 13, 2009

अच्छी बैंकिंग व्यवस्था से विकास कार्यक्रमों को गति मिलती है : डीएम

आज भारत की बैंकिंग व्यवस्था विकास कार्यक्रमों को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, राष्ट्र के विशेष रूप से पिछड़े ग्रामीण इलाकों के विकास में उनका सहयोगात्मक रवैया आवश्यक है। ये अल्फाज हैं डीएम फेराक अहमद के। श्री अहमद 12 नवम्बर को भगत टोली रोड स्थित इंडियन बैंक की शाखा का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को एवं बैंकिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इंडियन बैंक के प्रबंधक का आह्वान किया कि वे आप हमारे क्षेत्र के विकास में हमें सहयोग दें, हम आपको सहयोग देंगे।

इसी अवसर पर उन्होंने इंडियन बैंक को जिला प्रशासन की ओर से विकास कार्यो के लिए 54 लाख रुपये की सहयोगात्मक जमा राशि देने की घोषणा की। श्री अहमद ने उन्हें बताया कि आप किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड में एसजीएसवाई योजना के तहत ऋण प्रदान करें एवं शहरी क्षेत्र में एटीएम केन्द्र खोलें। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक इंडियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, पटना से आये वरीय प्रबंधक, नगर परिषद की अध्यक्ष शिबिया देवी, उपाध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन, दफ्तरी टी स्टेट के संस्थापक महाप्रबंधक राजकरण दफ्तरी, जदयू के जिलाध्यक्ष बुलंद अख्तर हाशमी समेत कई महत्वपूर्ण हस्तियां मौजूद थी। प्रारंभ में किशनगंज इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक नागमणि ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment