Tuesday, November 3, 2009

जिले में राशन आपूर्ति व्यवस्था व्यवस्थित होगी : एसडीओ

राशन आपूर्ति व्यवस्था में सुधार एवं कूपन पर दिए जा रहे राशन संबंधी शिकायतों की नियमित रूप से होगी समीक्षा, दोषी होंगे दंडित जिसके लिए आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। वे निर्धारित प्रखंडों में नियमित रूप से साप्ताहिक बैठक करेंगे, शिकायतों को सुनेंगे एवं अपना प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को देंगे। प्राप्त प्रतिवेदनों के आधार पर होगी कार्रवाई। यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी रामेश्वर सिंह ने दी। श्री सिंह 02 नवम्बर को अनुमंडलीय श्रवण समिति की बैठक करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आपूर्ति विभाग से संबंधित अब सारी शिकायतों का निपटारा मौके पर उपस्थित मार्केटिंग पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी ही कर देंगे जिनका समाधान उनके स्तर से नहीं हो सकेगा। उनका समाधान वे स्वयं करेंगे।

श्री सिंह ने बताया कि किशनगंज प्रखंड में ऐसी साप्ताहिक बैठक वृहस्तपतिवार को होगी जिसमें उपस्थित रहेंगे मंडल जी, टेढ़ागाछ प्रखंड में समीक्षा करेंगे चौबे जी, पोठिया में समीक्षात्मक बैठक करेंगे जिला आपूर्ति पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, ठाकुरगंज प्रखंड प्रत्येक सोमवार को समीक्षात्मक बैठक करेंगे मंडल जी एवं दिघलबैंक में मंडल जी। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष बुलंद अख्तर हाशमी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इसहाक आलम, राजद के जिलाध्यक्ष इस्लामुद्दीन बागी एवं देवेन यादव, कई जिला पार्षद, किशनगंज प्रखंड के प्रमुख कमरुल होदा एवं टेढ़ागासछ प्रखंड के इम्तियाज आलम।

No comments:

Post a Comment