Thursday, November 5, 2009

मुस्कान स्वास्थ्य ने आयोजित किया नि:शुल्क जांच शिविर

स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरंडा में बुधवार को मुस्कान परियोजना के सौजन्य से तीन दिवसीय नि:शुक स्वास्थ्य जांच शिविर का का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रथम दिन करीब साढ़े तीन सौ रोगियों का नि:शुक जांच ऐलोपैथिक व होमियापैथिक चिकित्सा के द्वारा किया गया। जांच हेतु चिकित्सा पदाधिकारी बहादुरगंज डा। अरुण प्रकाश गुप्ता व हेमियोपैथ चिकित्सक डा। मकसूद आलम मौजूद थे। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन जिला परियोजना समन्वयक दीनानाथ पांडेय ने किया। शिविर में मुस्कान परियोजना के जिला संयोजक शाहनवाज गाजी ने जानकारी दी कि किशनगंज जिले में परियोजना के लिए बहादुरगंज प्रखंड का चयन किया गया है।

मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में जनसंख्या नियंत्रण, तम्बाकू सेवन संबंधी रोग, यौन संबंधी रोग, स्तनपान आदि बीमारियों के संदर्भ में ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ रोगियों का नि:शुक जांच करना है। समन्वयक श्री पांडेय ने बताया कि एक ओर मलेरिया, डेगूं, कालाजार, कुष्ठ, फाइलेरिया जैसी बीमारी के चपेट में हैं तो दूसरी ओर एड्स जैसी भयावह बीमारी भी गांवों में फैलने लगी है जिस कारण बचाव जरूरी है। शिविर में सअनि राजेन्द्र झा, विनोद राय, मुस्कान कार्यकर्ता, युगेश्वर विश्वास, राजेश झा, विनोद राय, सुधीर झा, बबलू भगत, गोपाल अग्रवाल, सीताराम महतो व अन्य ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment