स्थानीय खगड़ा स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुआ दो दिवसीय मेला में बीस से अधिक स्टाल लगे हुए हैं, जिसमें 179 वर्ष पुरानी टै्रक्टर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी जान डीयर का भी स्टाल है। यह जानकारी मौके पर देते हुए स्थानीय डीलर सह डेरामारी के मुखिया प्रतिनिधि शाहबाज आलम ने बताया कि इसका भारत देश में भी प्लांट है, जो पूना में है और स्थानीय एजेंसी मस्तान चौक, बहादुरगंज पथ बगलबाड़ी में है। इस मौके पर क्षेत्रीय रिटेल मैनेजर राजकुमार भी किसानों को जान डीयर टै्रक्टर की जानकारी दे रहे थे।
मेला की दूसरी उल्लेखनीय विशेषता शहर के नामचीन अधिवक्ता शिशिर कुमार सिन्हा की पत्नी श्रीमती वैजयंती दास द्वारा न्यू ग्रोमर फूड एण्ड फ्लावर नर्सरी द्वारा लगाया गया खूब सुरत पौधों से सजे बागवानी का स्टाल है। इसी प्रकार दिघलबैंक की पूर्व प्रमुख श्रीमती पूनम द्वारा पूनम ट्रेडिंग के बैनर तले लगाया गया पावर ट्रिलर और विविध कृषि यंत्रों का स्टाल भी दे रहा है नारी सशक्तीकरण का संकेत। मेला की इसके अलावा सबसे बड़ी उपलब्धि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक झाला, प्रखंड टेढ़ागाछ के शाखा प्रबन्धक डी। मिस्त्री द्वारा एक ट्रैक्टर व चार पावर टिलर की बिक्री रही।
मेला की अन्य विशेषताओं में विधान परिषद डा।दिलीप कुमार जायसवाल, जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सिबिया देवी व अध्यक्ष प्रतिनिधि सह राजद नेता देवन यादव, नप उपाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र जैन आदि का स्टालों पर घूमकर अवलोकन करते हुए जानकारी प्राप्त करना था। इस दौरान लगभग सभी स्टालों पर किसानों की भीड़ उमड़ रही थी। श्रींची पावर टिलर अस्पताल रोड किशनगंज, अमित मशीनरी स्टोर गांधी चौक, किशनगंज, सलपान स्टोर चूड़ीपंट्टी , पारस टाटा केमिकल्स केलटैक्स चौक, भारत बीज भंडार चूड़ी पंट्टी, शालीमार शीड कंपनी चूड़ीपंट्टी, विशाल सीड्स कंपनी चूड़ीपंट्टी, मेसर्स किसान सेवा केन्द्र पौआखाली, ठाकुरगंज, गब्य विकास कार्यालय किशनगंज, केन्द्रीय रेशम बोर्ड किशनगंज, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स किशनगंज, दी पूर्णिया डिस्ट्रिक सेन्ट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड, जिला मत्स्य कार्यालय किशनगंज द्वारा दिया जा रहा मत्स्य बीज हैचरी का निर्माण के लिए 1.20 लाख अनुदान किसानों को प्रेरणा प्रदान कर रहा था।
खगड़ा मेला इन विषेशताओं के साथ भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा द्वारा मौके पर 11 केसीसी ऋण की स्वीकृति व बिहार भू जल सिंचाई योजना के अन्तर्गत 22।5 हजार रुपए अनुदान आधारित नलकूप की जानकारी से भी लाभान्वित हो रहा है । इलाहाबाद बैक गांधी चौक व महीनगांव की ब्रांच के द्वारा भी जानकारी विविध जानकारी मुहैया कराई जा रही है। आत्मा द्वारा बीच उपचार के उपाय और अनुदान, पशु संसाधन विभाग का स्टाल, अनमोल वर्मी कम्पोस्ट खाद के निर्माता मो. शोयेब आलम, निवासी चुरली , प्रखंड ठाकुरगंज द्वारा लगाया गया स्टाल, प्रमोद अग्रवाल द्वारा तुलसी के पौधे में रोग दूर करने की क्षमता का प्रचार, सोनम इन्टर प्राइजेज हाजीपुर का स्टाल, बाली जी सीड्स ठाकुरगंज, बिहार एड्स नियंत्रण समिति का स्टाल, राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय द्वारा लगाया गया स्टाल, एस्कार्ट परिवार किशनगंज का स्टाल, जय माता दी नर्सरी पोठिया ठेंका भींजा हवाई अड़्डा, फ्लोरा पेरनिक नर्सरी, हीरोहोन्डा के बगल सुभाषपल्ली व हेलाल टै्रक्टर एक मोटर्स चुड़ीपंट्टी के स्टाल पर किसानों को मांगी गई जानकारियां दी जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment