जिला के स्थापनाकाल से ही अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के संयुक्त पद पर एकल पदाधिकारी द्वारा कार्य संपादन पर आज ब्रेक लग गया। राज्य सरकार की नई अधिसूचना के आलोक में दोनों सेवाओं व पदों पर अलग-अलग पदाधिकारियों का पदस्थापना किये जाने के आदेश के मुतल्लि्क डीएसई रविन्द्र शर्मा द्वारा क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण सिंह को अपने कार्यालय में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार सौंप दिया। प्रभार के आदान प्रदान के समय कार्यालय के प्रधान लिपिक विमल किशोर मल्लिक,सीताराम मंडल, मृत्यूजंय झा, रविन्द्र शर्मा, हरेराम दास तथा संजय कुमार के साथ साथ सभी आदेशपाल उपस्थित थे।
जबकि शिक्षक समुदाय की ओर से बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ किशनगंज इकाई के जिला सह प्रमंडलीय प्रवक्ता प्रहलाद विश्वास ने दोनों पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर उत्साहवर्द्धन किया। एक ओर जहां नये एसडीईओ श्री सिंह खुश दिख रहे थे, वहीं डीएसई श्री शर्मा सकुन महसूस कर रहे थे। इस अवसर पर शिक्षक नेता ने कहा कि डीएसई को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किये जाने से शिक्षकों के लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर एसडीईओ प्रारंभिक एवं माध्यमिक नियोजन सहित मध्याह्न भोजन का कार्य देखेगें। वहीं डीएसई शिक्षकों के अति जटिल एवं महत्वपूर्ण समस्या प्रकरण एवं प्रोन्नति पर अपना ध्यान केन्द्रित कर सकेंगे। कार्य विभाजन से शिक्षकों का ही लाभ होगा।
No comments:
Post a Comment