Monday, November 9, 2009

चुरली में पूर्व छात्र संगम कार्यक्रम का आयोजन

रविवार को उच्च विद्यालय चुरली में पूर्व छात्र संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल व पूर्व विधायक डा. जावेद आजाद ने भी भाग लिया। इस मौके पर विधायक श्री कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि आज के ही दिन विद्यालय के 41 बच्चियों के बीच मुख्यमंत्री साइकिल योजनाके तहत साइकिल वितरण किया जाना था, पर बैंक में तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह संभव नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि विद्यालय को सुचारु ढंग से चलाने के लिए वो हरसंभव प्रयास करते रहे हैं और हमेशा करते रहेंगे। वहीं इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस विधायक डा. जावेद आजाद ने कहा कि सड़क पुल के निर्माण की आवश्यकता तो है ही उससे भी ज्यादा आवश्यक है कि विद्यालय का निर्माण कराना । कार्यक्रम को गणेश राय एवं ननी गोपाल घोष आदि ने भी सम्बोधित किया। वहीं पूराने छात्रों के स्वागत हेतु आदर्श मध्य विद्यालय ,ठाकुरगंज सुवावाई कन्या म.वि. ठाकुरगंज एवं आर.के. मेमोरियल स्कूल द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें आदर्श मध्य विद्यालय द्वारा देश रंगीला एवं सुवावाई की स्कूल की प्रस्तुति वर्दी है भगवान कार्यक्रम का दर्शकों ने खूब सराहा । कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षक जहांगीर आलम द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ननीगोपाल घोष, मो. हकीमुद्दीन, अताउरर्हमान, शंकर सिंह, बबलू तिवारी, अरुण सिंह आदि लोगों ने अग्रणी भूमिका निभाई। शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक सह प्रधानाध्यापक स्वरूप लाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

No comments:

Post a Comment