Tuesday, November 3, 2009

किसान की उन्नति से होगी देश की तरक्की : प्रमुख

किसान की उन्नति के बगैर देश की तरक्की की बात बेमानी है। ये बात प्रखंड प्रमुख सह जदयू नेता कमरूल होदा ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री बीज वितरण समारोह में कही। इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने किसानों को गेहूं की खेती की तरकीब पर विशद्ता से प्रकाश डालते हुए कहा कि गेहूं की बुआई का उपयुक्त समय 15 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक है और अच्छे उत्पादन के लिए हल्की अथवा दोमट मिट्टी जिसका पी.एच.मान 6.5 हो, सर्वोत्तम होता है। उन्होने बीजोपचार के बारे में बताया कि इसके दो विधि है जैविक और रासायनिक। साथ पोषक एवं प्रबंधन के संदर्भ में उन्होंने बताया कि मिट्टी में सूक्ष्म पोषक तत्वों तथा जिंक अथवा बोरान की कमी हो तो खेत में जिंक सल्फेट हेप्टाइड्रेटेड दस किग्रा प्रति एकड़ डाले। साथ उन्होंने कहा कि गेहूं फसल में अच्छी पैदावार के लिए समय पर सिंचाई आवश्यक है। इस शिविर में 74 राजस्व ग्राम के 100 किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया। जबकि 48 किसान शिविर में नहीं आ सके। इस मौके पर सांख्यिकी पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद, प्रसार पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के अलावे सैकड़ों किसान मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment