Thursday, November 5, 2009

मदरसा में एक वर्ष से खिचड़ी योजना कई माह से बंद

स्थानीय प्रखंड के लौचा पंचायत स्थित मदरासा तबलीकु इस्लाम संख्या 504 में बीते एक वर्ष से मध्याह्न भोजन बंद है। मदरसा के एक कमरे में पन्द्रह क्विंटल चावल यूं ही बेकार पड़ा है। ओस्तनियां तक की पढ़ाई हेतु मदरसे में करीब दो सौ पांच बच्चे नामांकित हैं परंतु बुधवार को मात्र चालीस पचास बच्चे ही उपस्थित थे । यह जानकारी बुधवार को मदरसा प्रांगण में मदरसा प्रबंध समिति के सचिव तहसीब आलम ने दी।

उन्होंने बताया कि मदरसा में पठन-पाठन की कमी, भवनों का अ‌र्द्ध निर्माण सहित अन्य समस्याएं भी मौजूद हैं। सहायक शिक्षक जाबेद अनवर , मुर्जीबुर्रहमान, युसुफ रजा व नूर आलम व सचिव तहसीब आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्द्रह क्विंटल आवंटित चावल मदरसा के कक्ष में रखा हुआ है। जबकि जनवरी 09 में नौ हजार व मई में दस हजार रुपये की राशि की निकासी हेतु बतौर सचिव हस्ताक्षर भी किया हूं। परंतु राशि के उठाव के बावजूद खिचड़ी योजना का लाभ से मदरसे के बच्चे वंचित है।

No comments:

Post a Comment