जिले के सभी प्रखंडों में एक साथ 11 नवम्बर को पंचायत युवा क्रीड़ा एवं खेल अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें ठेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में 100 मीटर में पिंकी कुमारी मध्य विद्यालय टेढ़ागाछ, 200 मीटर में ममता कुमारी ठाकुरगंज उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, 400 मीटर में पिंकी कुमारी मध्य विद्यालय टेढ़ागाछ, 800 मीटर में एनसी बेगम उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, ऊंची कूंद में अरसदी आरा एसएसीस टेढ़ागाछ ने बाजी मारी। वहीं बालक वर्ग में 100 मीटर में अली राजा एसएससी, 200 मीटर में मो। परवेज आलम उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, 400 मीटर में मो। नाजिर आलम, उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, 800 मीटर में पंकज कुमारी सिंह उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, 1500 मीटर में अमृत कुमार साह उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, लम्बी कूद में मनोज कुमार सिन्हा उच्च विद्यालय टेढ़ागा, ऊंची कूद में शंकर कुमार रजक उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, सातफूट में नैयर आलम उ.वि.टेढ़ागाछ, जेवलिंग में बाबर उ.वि.टेढ़ागाछ, बालीबाल में एसएससी की टीम विजेता हुई। रनर टीम हाईस्कूल टेढ़ागाछ बनी। इससे पहले उद्घाटन मैच की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख इसमाइल आजाद ने किया। संचालन मो. सिद्दीक आलम प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ व शारीरिक शिक्षक उदय कुमार झा ने किया।
बहादुरगंज जासं के अनुसार उच्च विद्यालय तुलसिया के खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय पंचायत युवा क्रीड़ा खेल अभियान पाईका खेल 2009-10 का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन विधायक मो. तौसीफ आलम ने किया। विधायक ने इस मौके पर फूटबाल खेल की शुरूआत किया और कहा कि खेलकूद पढ़ाई का एक अंग है । इस मौके पर विद्यालय का प्रधानाध्यापक मो. जफरउद्दीन, जगदेव प्रसाद सिन्हा, चौहान अरुण कुमार, मो. फैयाज आलम, महमूद आलम हाशमी के अलावे आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया के प्रधानाध्यापक विष्णु देव शर्मा, आनंदी प्रसाद सिन्हा, विरेन्द्र कुमार सिन्हा, मो. जमील अख्तर सादिक, अरविन्द कुमार, अम्बिका प्रसाद झा, मध्य विद्यालय टप्पू हाट के सहायक शिक्षक मो. एहतशाम, कुमारी नीलम, मध्य विद्यालय हरुआडांगा के स.शि. लखीराम हांसदा, प्रोजेक्ट बालिका उ.वि. तुलसिया के प्रधानाध्यापक भगवान भगत के अलावे तकिया जनताहाट के शुजाउद्दीन, रइस अहमद, मो. हसनैन, मो. गुलाम आदि गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment