Wednesday, November 4, 2009

विधानसभा चुनाव की जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी

जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के आलोक में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य 05 नवम्बर से प्रारंभ हो जायेगा, इस बार जिन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी जा रही है, वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे तथा इसे सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी मतदाता को शिकायत करने का कोई मौका नहीं मिले। यह जानकारी दी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने। श्री अहमद 03 नवम्बर को समाहरणायल परिसर में आयोजित मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं से बात करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में प्रमुख पदाधिकारी के साथ साथ जदयू , राजद, कांग्रेस, भाजपा समेत प्रमुख दलों के नेता उपस्थित थे। उन्होंने अपने विचारों से भी डीएम को अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग अलग पदाधिकारी तैनात किये गये हैं। किशनगंज विधानसभा क्षेत्र का भार अनुमंडल पदाधिकारी रामनारायण सिंह, कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक व्यासमूनि प्रधान, ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नव प्रतिनियुक्त कार्यपालक दंडाधिकारी अभिनव भाष्कर एवं बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए हैं डीसीएलआर डी।के। सविता।

No comments:

Post a Comment