Wednesday, November 11, 2009

शिक्षा: करोड़ों की संपत्ति से संपन्न खगड़ा स्कूल विपन्न

एक करोड़ रुपए मूल्य के भूमि से संपन्न प्राथमिक विद्यालय खगड़ा में भेड़ की तरह छात्र-छात्राएं बैठते हैं। गर्मी में तो बच्चों की सांस फूलने लगती है और शिक्षक तथा शिक्षिकाओं का दम। यह जानकारी अभिभावकों ने दी और मौके पर मंगलवार को इसकी पुष्टि भी हुई। नगर परिषद क्षेत्र किशनगंज में स्थित प्राथमिक विद्यालय पुराना खगड़ा के पास 80 डिशमिल जमीन है जिसका मूल्य लगभग एक करोड़ रुपए है। इस भूमि के चारों तरफ घनी आबादी है फिर भी चारदीवारी नही है। मवेशी आदि चरते रहते हैं और बच्चे खुले मैदान में पढ़ते रहते हैं। टिन के शेड में बाबा आदम के जमाने के बना स्कूल के वर्ग कक्ष में और उसके बरामदा में मुश्किल से आधे बच्चे अट पाते हैं। और अन्य 250 बच्चे कहां पढ़े, इसे लेकर प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीलम, सहायक शिक्षिका श्रीमती एलेन सुरैन, सुश्री कर्मेला हेम्ब्रम व श्रीमती रंजुना खातून आदि ने बताया कि स्कूल की समास्याओं से विभाग को अवगत कराया गया है। अभिभावकों द्वारा दर्ज कराई गई परेशानी सही है।

No comments:

Post a Comment