Wednesday, November 4, 2009

भंट्ठा मालिक पर मजदूरी हड़पने का आरोप

ये लोग प्रखंड क्षेत्र दिघलबैंक के सतकुंआ गांव में स्थित टाटा भट्ठा पर काम करते थे। ईट भट्ठा मालिक इन मजदूरों का 64,563 रुपए मजदूरी रोक रखा है । यह जानकारी हिन्द खेत मजदूर यूनियन के महामंत्री अलीमुद्दीन अंसारी ने दी। वे एक नवम्बर को मजदूरों के साथ जागरण कार्यालय में आकर अप्रैल 2009 में उप श्रमायुक्त कार्यालय पूर्णिया में इस बाबत ज्ञापन सौंपने और आज तक कोई कार्रवाई नही होने की जानकारी दे रहे थे। इसी समय किशनगंज प्रखंड अन्तर्गत सागवन बाड़ी गांव के मजदूर मो. रफीक ,तजमुल हक, जहांगीर आलम, फिरोज अख्तर, मो. महमूद कालू, पैरुल हक, हजरल अली, अब्दुस समद और मो साईबुर ने बताया कि वे लोग दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत स्थित टाटा ईट भंट्ठा में काम कर रहे थे। अप्रैल 2009 तक 23 मजदूरों का 64,563 रुपए ईद भट्ठा मालिक मो. दिलशाद ने रोक लिया और बार-बार मांग करने पर भी भुगतान नही किए। इससे पहले हिन्द खेत मजदूर के प्रदेश महामंत्री श्री अंसारी ने बताया कि सभी 23 मजदूरों की तरफ से उप श्रमायुक्त पूर्णिया को ज्ञापन सौंप कर मजदूरी भुगतान कराने की मांग अप्रैल 2009 में की गई थी जिसका कोई असर ईट भट्ठा मालिक पर नही पड़ा है और न ही कोई अधिकारी मजदूरों से सच्चाई जानने के लिये आज तक पूछताछ की। इधर ईट भट्ठा मालिक श्री दिलशाद के सूत्रों ने जानकारी दी कि मजदूरों द्वारा उन्हें ब्लैक मेल किया जा रहा है, किसी मजदूर की मजदूरी नही रोकी गई है।

No comments:

Post a Comment