Friday, November 6, 2009

जनता दरबार में 16 मामले निष्पादित : डीएम

पांच नवम्बर को को आयोजित जनता दरबार में जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने कुल 16 मामलों का त्वरित निष्पादन कर दिया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वे जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पान करने में विश्वास करते हैं, उन शिकायतों के निष्पादन से शिकायतकर्ताओं को राहत मिलती है। उन्होंने बताया कि आज के जनता दरबार में उन्हें बहादुरगंज की जनता की ओर से जो शिकायत पत्र मिला है, जिसमें सरकारी एवं धार्मिक जमीन आदि के अतिक्रमित करने की बात कांग्रेस नेता जफर हसनैन ने उनसे की है। दर्जनों लोगों द्वारा हस्ताक्षरित उनके पास जो शिकायत पत्र दिया है उसे उन्होंने गंभीरता से लिया हे तथा अनुमंडल पदाधिकारी को उसके त्वरित निष्पादन हेतु निर्देशित कर दिया है। समाहरणायल परिसर में ही बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं सम्प्रति जिला राजद के अध्यक्ष इस्लामुद्दीन बागी ने बताया कि बहादुरगंज में सरकारी धार्मिक एवं सामाजिक उपयोग में आने वाली जमीन का दबंगों द्वारा जिस तरह से अतिक्रमण किया जा रहा है वह अन्यायपूर्ण है। उन्होंने उसे मामले में दबंगों की दबंगई को अन्यायपूर्ण करार देते हुए जिला प्रशासन से कठोर एवं त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment