Friday, November 6, 2009

कांग्रेस ने शूरू किया विधानसभा चुनाव की तैयारी

सदस्यता अभियान को ले जिले के कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी आश्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष इसहाक आलम की अध्यक्षता में एक बैठक गुरुवार को हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी एवं आल इंडिया नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व निर्देशक तथा प्रभारी किशनगंज डा। शकील अहमद खान मुख्य रूप से उपस्थित थे। सांसद श्री हक ने अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश जिस दौर से गुजर रहा है, उसमें हम सभी को आपसी एकता और सौहार्द की भावना को सबसे पहले लाना होगा।

श्री हक ने कहा कि इस बैठक का मुख्य लक्ष्य है 50,000 से भी ज्यादा सदस्य बनाना। जिसके लिए प्रत्येक पंचायत एवं बूथ, जहां कांग्रेस कमेटी नहीं है वहां दस दिन के अंदर सबसे पहले हमें 300 सदस्य बनाना होगा । श्री हक ने बताया कि बूथ और पंचायत अध्यक्षों का सम्मेलन आगामी 12 नवम्बर से होगा । कुछ ऐसे प्रखंड हैं जहां की तिथि निर्धारित कर दी गई है जिसमें 15 नवम्बर को दिघलबैंक, 16 को कोचाधामन, 17 को टेढ़ागाछ, 18 को किशनगंज है। इस बैठक में जिन लोगों की उपस्थिति मुख्य रूप से रही उनमें कैलाश मोदी, सजल कुमार साहा, ललित मित्तल, बिन्दु लाहौटी, इतंखाब आलम, सादिक समदानी, प्रो.शफी, मो. नईमुद्दीन, बमभोल झा, जयप्रकाश गिरी, आफाक आलम, मो. अस्लम, फारुक, अमित त्रिपाठी, तौसीक अंजर व विक्रम आदर्श आदि थे।

No comments:

Post a Comment