एसएसबी के अज्ञात जवानों ने ठाकुरगंज के तीन नागरिकों के साथ मिलकर मुझे हेरोइन तस्करी में फंसा दिया है। कुर्लीकोट थाना में छह नवम्बर को 50 लाख हेरोइन के साथ गिरफ्तार तस्कर के इस बयान पर नौ नम्बर को एसएसबी के अज्ञात जवानों सहित ठाकुरगंज के तीन नागरिकों पर षडयंत्र सहित कई आरोप की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल के निर्दोष नागरिक को मारपीट कर मादक पदार्थ के साथ झूठा केश में फंसाने का षडयंत्र रचने के आरोप में कुर्लीकोर्ट पुलिस ने कांड संख्या 218 दिनांक 09।11।09 अंकित किया है। इस कांड में एसएसबी के अज्ञात कर्मी तथा तीन नागरिकों को अभियुक्त बनाया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर बंगाल के पानी खुआगच्छ निवासी सुभाष विश्वास ने पुलिस को अपने बयान में बताया है कि वह निर्दोष है तथा एसएसबी के जवान तथा कर्मियों ने ठाकुरगंज निवासी तापस माइति, महतो तथा जाहिदुल इस्लामपुर निवासी ने 3.11.09 को मोबाइल संख्या 9563030044 पर इस्लामपुर बस स्टैंड पर बुलाया तथा एक झोला देकर कहा कि वे लोग बाहर जा रहे है, इसे ठाकुरगंज पहुंचा देना। उन्होंने कहा कि वे झोला को ठाकुरगंज पहुंचा दिये। इसके बाद छह नवम्बर को टेलीफोन से ठाकुरगंज आने को कहा और बस पकड़कर ठाकुरगंज मैं जा रहा था कि रास्ते में भाड़ा कम देने के कारण चेचुआबाड़ी मोड़ पर बस परिचालक ने मुझे उतार दिया।
उन्होंने कहा कि टेलीफोन से ये सूचना देने पर तीनों लोग लाल रंग का बोलेरो गाड़ी भेजे और मादक पदार्थ के साथ झूठा केस में फंसाने के लिए पावर हाउस के पास से गिरफ्तारी दिखा दी। पुलिस ने पीड़ित के बयान तथा वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में कांड संख्या 218/07 दिनांक 9.11.09 धारा 323, 341, 342, 504, 506,420, 120 भादवि तथा एनडरीपीएस एक्त 22/23 के अंतर्गत अंकित किया है जिसमें एसएसबी के अज्ञात जवान व ठाकुरगंज के नागरिक तापस मायति, महतो(जैसा की प्राथमिकी दर्ज है) तथा जाहिदुल को अभियुक्त बनाया गया है। कांड का अनुसंधान थानाध्यक्ष शिवशरण साह स्वयं करेंगे।
No comments:
Post a Comment