Thursday, November 12, 2009

देश के नब्बे जिलों में शामिल किशनगंज का विकास अधर में

आनुपातिक दृष्टि से किशनगंज देश के उन 90 जिलों में एक है, जहां अल्पसंख्यकों की आबादी अपेक्षाकृत अधिक है। इन्हीं 90 जिलों में विकास की गंगा प्रवाहित करने के लिए केन्द्र सरकार के मल्टी सेक्टरल डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए डेड़ वर्ष पहले 87.9 प्रतिशत करोड़ की राशि आवंटित किया था जिसमें से 36.017 करोड़ की राशि स्वीकृति है। शेष राशि केन्द्र सरकार के निर्देश के मुताबिक पोजेक्ट नही तैयार होने से लटकी हुई। स्मरणीय है कि स्वीकृत प्रोजेक्टों में शिक्षा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य एवं इंदिरा आवास के साथ 60 हेल्थ सब सेंटरों में से 12 पर 50.76 लाख रुपये खर्च होना है। इसके अलावा प्राइमरी हेल्थ सेंटर के उन्नयन पर 96 लाख रुपये खर्च होंगे, किन्तु आज तक इस मद में एक भी पैसे की राशि जिले को नही मिली है।

No comments:

Post a Comment