Thursday, November 5, 2009

दो दिवसीय कृषि मेला से किसान होगे लाभान्वित : डीएम

बिहार की कृषि मंत्री डा।रेणु देवी कुशवाहा 12 नवम्बर को किशनगंज के स्टेडियम में आयोजित हो रहे दो दिवसीय कृषि मेला का उद्घाटन करेंगी। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद 04 नवम्बर को अपने कार्यालय कक्ष में कृषि, मत्स्य, पशुपालन, सहकारिता पदाधिकारियों एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ मेला के भव्य आयोजन पर विचार विमर्श करने एवं तदनुसार निर्देश देने के बाद जागरण से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी संबंध पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे कृषि उत्पादन सह कृषि मेला के सफल आयोजन हेतु हर संभव प्रयास करें जिससे जिले के किसान लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस कृषि मे से जिले के किसान लाभान्वित होंगे। मेला में ही उन्हें अनुदानित दर पर बीज, पोषक तत्व, कीटनाशक दवा, कृषि यंत्रादि उपलब्ध होंगे। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी सह निदेशक आत्मा, संतलाल प्रसाद साह ने बताया कि कृषि मेला में ही किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी की भी उपस्थिति रही। उन्हें आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेले के सफल आयोजन हेतु युद्धस्तर पर तैयारी जारी है।

No comments:

Post a Comment