सरकार के दिशा निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को मेगा किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयेाजन किया गया। इस दौरान विभिन्न बैंकों द्वारा किसानों के बीच क्रेडिट कार्डो का वितरण किया गया। पहाड़कट्टा निप्र के अनुसार स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को केसीसी वितरण योजना के तहत बीडीओ रामकुमार पोद्दार की उपस्थिति में 64 किसानों को सात लाख 40 हजार रुपये वितरण किये गये। जिसमें रतनपुर शाखा से दस, सोनापुर से पांच, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा छतरगाछ से सोलह, शाखा पोठिया से पन्द्रह तथा शाखा तैयबपुर से अठारह किसान शामिल हैं। इस दौरान रतनपुर शाखा प्रबंधक बी।के. यादव, छतरगाछ शाखा प्रबंधक विजय कुमार सिन्हा, तैयबपुर शाखा प्रबंधक भानू कुमार घोष आदि उपस्थित थे।
टेढ़ागाछ निसं के अनुसार स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में मेगा केसीसी कैंप का आयेाजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विभूति कुमार एवं अंचल निरीक्षक समीर कुमार की उपस्थिति में लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया। इसमें उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक झाला के द्वारा 49 लाभुकों को 21 लाख एवं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक टेढ़ागाछ के द्वारा 30 लाभुकों को 14 लाख का वितरण हुआ। वहीं पीएनवी के टेढ़ागाछ शाखा द्वारा 19 लाभुकों को राशि वितरण हुआ। इस दौरान सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक के साथ जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment