Tuesday, November 3, 2009

बीए-बीेएससी शिक्षकों के वेतनमान निर्धारित करने की प्रक्रिया शुरू

माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में प्रधान सचिव मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा दिये गये परिपेक्ष्य में जिला शिक्षा अधीक्षक रबीन्द्र शर्मा ने दो अक्टूबर को प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी के साथ एक बैठक की और जानकारी दी कि अब तक बीए-बीएससी योग्यताधारी शिक्षकों में से सिर्फ 453 शिक्षकों के द्वारा ही वेतनमान निर्धारित करने के लिए आवेदन प्रपत्र समर्पित किया गया है। इससे पहले उन्होंने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय में सरकार के निर्णय के विरूद्ध वाद के चलते लगभग 15 वर्ष बाद वेतनमान निर्धारित किया जा रहा है।

उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि इस बावत अभी भी 150 शिक्षकों के द्वारा आवेदन समर्पित नहीं किया गया है। जिला शिक्षा अधीक्षक श्री शर्मा ने ऐसे शिक्षकों को 10 अक्टूबर तक आवेदन प्रपत्र प्रा.शि. पदाधिकारी कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया और कहा कि ऐसा नही करने पर शिक्षकों को चिन्हित कर इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। आज की बैठक में जिन लोगों की उपस्थिति रही उनमें मुख्य रूप से डीडीओ अब्दुल कादिर किशनगंज, प्रदीप कुमार सिन्हा, विष्णुदेव शर्मा, अब्दुल क्यूम, धीरनारायण सिंह, अशफाक आलम, विनायक त्रिपाठी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बहादुरगंज, प्रवीण कुमार, प्रधान लिपिक विमल किशेर आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment