Monday, November 9, 2009

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में 119 अभ्यर्थियों ने लिया भाग

स्थानीय रतन काली साहा महिला महाविद्यालय में रविवार को देशव्यापी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के बैनर तले परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कुल 141 अभ्यर्थियों में 119 अभ्यर्थियों ने भाग लिया । यह जानकारी केन्द्राधीक्षक सह प्राचार्य प्रो. बी.के.नायक ने दी। उधर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए विशेष उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया था, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी रामेश्वर सिंह खुद कमान संभाले हुए थे। जबकि स्थानीय विशेष दंडाधिकारी के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी चन्द्रानंद मंडल और प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी किशनगंज अनिल कुमार के अलावे स्थायी दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गणेश प्रसाद मंडल मौजूद थे। वहीं परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था। इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक प्रो.आदित्य प्रसाद के अलावे प्रो. सुनील सिंह, नंद किशोर पौद्दार, प्रो. मीणा काफी सक्रिय दिखे।

No comments:

Post a Comment