स्थानीय सोन्था उच्च विद्यालय में बुधवार को आयोजित पाइका प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख दयानंद मंडल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल से मानसिक शक्ति और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। प्रत्येक बच्चे को अपने रूचि के खेल में भाग लेना चाहिए। इसके बाद बालिका वर्ग के 100 मीटर में आसियाना प्रवीण प्रथम, जेबानाज द्वितीय, नुरचश्म आरा तृतीय, 200 मीटर बालिका में आसियाना प्रवीण प्रथम, नुरचश्म आरा द्वितीय, जेवा नाज तृतीय, 400 मीटर बालिका दौड़ में आसियाना प्रवीण प्रथम, नुरचश्म आरा द्वितीय, जेबानाज तृतीय, 100 मीटर बालक वर्ग में रईस रेजा प्रथम, मो. दिलबहार द्वितीय, आसिफ अनवर तृतीय, 200 मीटर बालक वर्ग में फजले रब्बी प्रथम, दिलबहार द्वितीय, रईस रजा तृतीय, 400 मीटर बालक वर्ग में मो. आजाद आलम प्रथम, आसिफ अनवर द्वितीय, सोहेल तृतीय स्थान पर रहे।
Thursday, November 12, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment