Tuesday, November 10, 2009

ढिलाई वरतने वाले अनुसंधानकर्ताओं पर होगी कार्रवाई : एसपी

पुलिस प्रशासन की कार्य शैली में आमूल-चूल परिवर्तन लाकर सुधार करने की दिशा में आरक्षी अधीक्षक चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद ने विशेष प्रतिवेदित कांड की कांडवार व थानावार समीक्ष््रा अभियान चलाए जाने से अनुसंधानकर्ताओं में हड़कंप मंच गया है। पुर्नीक्षण के दौरान आरक्षी अधीक्षक श्री चौरसिया ने ढिलाई व गलती करने वाले अनुसंधानकर्ताओं की जमकर क्लास ली और चेतावनी भरे लहजे में कहा सुधरें अन्यथा नपेंगे। सोमवार को जागरण से विशेष भेंट में उन्होंने जानकारी दी। श्री चौरसिया ने बताया कि समीक्षा अभियान से कांड के अनुसंधान के क्रम में अनुसंधानकर्ता के कई विन्दुओं पर बारीकी से अध्ययन कर रहे है। ऐसी प्रक्रिया से अनुसंधानकर्ताओं द्वारा बरती गई ढिलाई और कई कमजोरियां सामने आयी है जिसे भविष्य में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कर्मठ पुलिस पदाधिकारियों के कार्य को सम्मानित करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। लेकिन कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी नपेंगे, उन पर विभागीय गाज गिरना तय है। इस मौके एसपीपीओ कामिनी बाला, किशनगंज पुलिस निरीक्षक पारस नाथ सिंह, मेजर व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment