Monday, November 9, 2009

दौला पंचायत में एक बीज से हुआ 201 धान का उत्पादन

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के दौला पंचायत स्थित कठलिया गांव में श्री विधि से धान के एक पौधे को बीज सहित रोपकर 201 धान पैदा किया गया है। सामान्य विधि से धान रोपने पर एक बीज से लगभग 104 धान पैदा होता है। यह जानकारी आठ नवम्बर को कृषि विज्ञान केन्द्र किशनगंज के वैज्ञानिक श्रीमती नंदिता कुमारी ने दी । वे कठलिया गांव के किसान सह किसान श्री से सम्मानित कृषक जमील अख्तर के प्रक्षेत्र पर पैदा हुए धान सात नवम्बर को क्षेत्र दिवस मनाने की जानकारी दे रही थी। जांच के क्रम के विषय में बताते उन्होंने कहा कि प्रक्षेत्र में पाया गया कि सामान्य विधि की तुलना में श्री विधि से रोपे गये धान में बल्ले की संख्या, बालियों की संख्या, दाने की संख्या, पौधे की ऊंचाई एवं अन्य वृद्धि नियामक अवयव 30 से 40 गुणा अधिक है। श्रीमती नंदिता ने बताया कि इसमें लागत अन्य विधि की तुलना में कम आएगी तथा मुनाफा अधिक है। गौरतलब है कि इस अवसर पर क्षेत्र के 25 कृषक मौजूद थे, जिन्होंने उत्पादन देखने के बाद कहा कि यह किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।

No comments:

Post a Comment