Thursday, November 12, 2009

गरीब नवाज एक्सप्रेस में नशा खिलाकर एक लाख की लूट

जिले के बहादुरगंज प्रखंड के डोहर ग्राम पंचायत के मोहम्मद हलीम, कोचाधामन प्रखंड के बीरपुर निवासी मो. मनोहर तथा कटिहार जिले के लाभा के चार युवक मो. गफ्फार, मो. सोहेबुर, मोकिम व परवेज को नशाखुरानी गिरोह ने बुधवार को शिकार बनाया है। ये लोग गरीब नवाज एक्सप्रेस में बैठकर दिल्ली से बकरीद का त्योहार मनाने के लिए घर आ रहे थे। सभी को स्थानीय सदर अस्पताल में जीआरपी ने भर्ती कराया है। लगभग एक लाख रुपए की सम्पत्ति सहित नगदी नशाखुरानी गिरोह के सदस्य ले गए हीं। रेलवे पुलिस 70 हजारी की चोरी दर्ज की है।। जानकारी के मुताबिक अपने घर जा रहे इन लोगों को कटिहार से पहले गिरोह के सदस्यों ने चाय में नशा की दवा मिलाकर उनका सारा सामान लेकर फरार हो गये। उन सभी को किशनगंज में आरपीएफ ने ट्रेन से बेहोशी हालात में उतारकर सदर अस्पताल में उचित चिकित्सा हेतु भेज भर्ती कराया है।

No comments:

Post a Comment