Monday, November 9, 2009

आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने तक रेलसेवा ठप

अलुआबाड़ी छोटी लाइन रेलखंड पर पिछले ढाई माह से ट्रेनों का परिचालन बंद है और आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने तक स्थिति यथावत रहने की आशंका है, कारण यहां कार्यरत कर्मी दूसरे स्थानों पर तैनात किये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वालासन नदी पर अवस्थित रेलवे ब्रिज के दो पाए 16 अगस्त को आई बाढ़ में बहने के बाद से यह हालात है । इस परिस्थिति के कारण अब तक रेलवे को जहां लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं आम आदमी परेशान हैं। रेलवे अधिकारियों ने नये पुल निर्माण के बाद ही परिचालन शुरू होने की बात कहीं। सनद रहे कि इस रेलखंड पर आमान परिवर्तन का काम भी चल रहा है। जिसके तहत उक्त नदी पर नये पुल का निर्माण होगा । वहीं लगभग ढाई महीने से बंद रेल परिचालन के कारण इस रेलखंड के दर्जनों रेलकर्मियों को बिना कार्य के वेतन भुगतान पर अब रेल अधिकारियों को सुध आई है तथा रेल स्टाफ को अन्य जगहों पर तैनात करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। सनद रहे इस रेलखंड में सिलीगड़ी, माटीगाड़ा, बागडोगरा, नक्सलबाड़ी, बनासी, अधिकारी, गलगलिया, पिपरीथान, ठाकुरगंज, तैयबपुर, पोठिया एवं अलुआबाड़ी स्टेशन अवस्थित है। जहां से प्रतिदिन हजारों यात्री आवागमन करते हैं। जो अब बस मालिकों के रहमोकरम पर निर्भर है। इस रेलखंड पर चलने वाले ट्रेनों से न केवल बिहार बंगाल बल्कि नेपाल के भी लोग फायदा उठाते थे । इस बाबत जब सीनियर डीसीएम श्री कांत से जब संपर्क साधा गयातो उन्होंने परिचालन बंद रहने के कारण इस खंड में तैनात सात कामर्शियल स्टाफ में पांच को अन्य जगहों पर स्थानांतरित करने की बात कहीं। वहीं सीनियर डिवीजनल ओपरेटिंग मैनेजर आर.के. मंडल ने नये पुल निर्माण होने तक परिचालन बंद रहने की बात कहीं। तथा कहा इस खंड में तैनात अन्य कर्मियों को भी जरूरत अनुसार अन्य जगहों पर भेजा जायेगा। रेलवे द्वारा स्टाफ को अन्य जगहों पर एडजस्ट करने की प्रक्रिया के कारण लोगों में यह आशंका जोर पकड़ने लगी है कि अब आमान परिवर्तन कार्य के बाद ही रेल सुविधाओं का लाभ मिल पायेगा।

No comments:

Post a Comment