स्टेट हाईवे 63 निर्माण के दौरान भारी वाहनों के चलने से कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई जिसकी एजेंसी को मरम्मत करनी पड़ रही है। सनद रहे कि स्टेट हाईवे 63 में परिणित गलगलिया से बहदुरगंज के बीच की सड़क 58 करोड़ की लागत से बन रही है। स्टेट हाईवे के असिस्टेंट इंजीनियर दिनेश कुमार ने संपर्क साधने पर जानकारी दी कि क्षमता से ज्यादा भार की ट्रकें इस सड़क बेधड़क चल रही हैं । उन्होंने बताया कि इस सड़क की क्षमता 40 टन की है परंतु सत्तर टन भार लेकर प्रतिदिन सैकड़ों ट्रकें इस पर आवाजाही कर रही हैं। जिस कारण सड़क प्रभावित हो रही है। उन्होंने इसकी सूचना संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को भी दिये जाने की बात कहीं। अभियंता दिनेश कुमार की यदि मानें तो क्षमता से अधिक भार लेकर चलने वाली ट्रकों के कारण ही ताराबाड़ी पुल क्षतिग्रस्त भी हुआ है। यदि समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगा तो इस पथ के अन्य पुल भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। अब सवाल उठता है कि जब सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा विभाग को लिखित सूचना दे दी गई है तो परिवहन विभाग के अधिकारी क्यों चूप हैं। क्या सड़कों के पुन: जर्जर होने के बाद उनकी नींद टूटेगी। गौरतलब है कि सामरिक महत्व के इस पथ पर ताराबाड़ी चौक के आगे पुल टूट जाने से क्षेत्र लोग के खुश है कि अब सड़क पांच वर्ष तक तो जरूर चलेगी, वहीं बुद्धिजीवी वर्ग ने शीघ्रातिशीघ्र पुल बनाने की मांग की है।
Monday, November 9, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment