Friday, November 6, 2009

घटिया निर्माण की शिकायत पर ठेकेदार ने धमकी

स्थानीय प्रखंड परिसर में तीस लाख की लागत से मुख्यमंत्री विकास योजना अंतर्गत गोदाम का निर्माण घटिया बालू, सीमेंट एवं दो नम्बर के ईट से किया गया है जिसके कारण बारिश के समय ढालदार छत टपकने लगता है। यह शिकायत मुखिया प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से मिलने की बाद प्रखंड प्रमुख कोचाधामन दयानंद मंडल ने भी विशेषज्ञों से जांच करवाई और शिकायत सही पायी । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बावत ज्ञापन भेजते हुए प्रमुख श्री मंडल ने कहा कि घटिया कार्य की सूचना ग्रामीण विकास मंत्री और जिला पदाधिकारी सहित डीडीसी को भी दे दी गई है। जिसका फैक्स नम्बर 091-06122205800 दिनांक 29 अक्टूबर है । प्रमुख दयानंद मंडल ने यह भी बताया कि ठेकेदार ग्रामीणों को धमकी भी दिया है कि किसी भी केस में फंसा देंगे। उधर ठेकेदार अनिल कुमार से संपर्क किया गया तो,पत्रकार का नाम सुनते ही अपना मोबाइल बंद कर दिए। कार्य पर तैनात मुंशी से संपर्क साधने पर उसने बताया कि ठेकेदार अनिल बाबू के कहने के अनुसार काम कराया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment