12 नवम्बर को दिल्ली में एमएसडीपी की आयोजित होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई जिसके कारण जिला पदाधिकारी फेराक अहमद का दिल्ली दौरा हुआ रद्द। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने 09 नवम्बर को बताया कि उन्हें माइनोरिटी सेक्टरल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 12 नवम्बर को दिदल्ली में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होना था लेकिन वे यात्रा के लिए प्रस्थान करते इसके कुछ ही घंटे पूर्व उन्हें दिल्ली से दूरभाष पर संदेश मिला की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह बैठक बाद में होगी जिसकी विधिवत सूचना दे दी जायेगी। उन्होंने बताया कि किशनगंज देश के उन 90 जिलों में एक है जिसका चयन एमएसडीपी के तहत किया गया है एवं विभिन्न विकासत्मक कार्यो के लिए 87.09 करेाड़ का आवंटन प्रदान किया गया है। उक्त आवंटित राशि में से 36.17 करोड़ भी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जिसके तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, इंदिरा आवास एवं आंगनबाड़ी से संबंधित विकास के कई कार्यक्रमों को गति मिलेगी।
Tuesday, November 10, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment