Wednesday, November 4, 2009

मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना व प्रशिक्षण का आयोजन

स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत उन्नत गेहूं का आधार बीज किसानों को देकर प्रशिक्षित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड उपप्रमुख अयाज अहमद उर्फ मुन्ना ने की। प्रारंभ में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने उपस्थित किसानों को खेत की मिट्टी की नमी व उसके जांच से होने वाले लाभ की जानकारी दी। साथ ही गेहूं की बोआई से लेकर भंडारण तक की जानकारी भी दी । उन्होंने बताया कि प्रखंड के प्रत्येक राजस्व ग्राम के दो चयनित किसानों के बीच उन्नत गेहूं बीज के बीस किलो का पैकेट दो सौ पचपन रुपये के सरकारी दर पर उपलब्ध कराया जाना है। चयनित किसान वितरित बीजों से गेहूं का बीज उत्पादन करेंगे। इस दौरान पौधा संरक्षण पदाधिकारी सुनील कुमार ने समेकित कीट प्रबंधक के विषय में कृषकों को जानकारी दी। प्रखंड के चयनित दो सौ बारह किसानों में से दर्जनों किसानों ने मौके पर गेहूं बीज प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान मदन मोहन साह, मधू सिंह, दिनकर जी, अमीनउद्दीन, अंजार आलम, समिति रिजवान आलम, मुखिया नईमउद्दीन, मुखिया कांतिलाल दास, पूर्व मुखिया अबसार आलम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावे कृषक गोविन्द लाल, नुरुल इस्लाम, शकील, इकबाल सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment