Monday, December 28, 2009

सरकारी लाभ से वंचित महिला ने सचिव को सुनाई आपबीती

'हमरा कुछौ नैय मिले छै हो सरकार, वृद्धापेंशनों नैय।' यह दु:खड़ा सुना रही थी एक 60 वर्षीय दलित विकलांग वृद्ध लक्ष्मी पासवान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव सह राज्य महादलित आयोग के सचिव के.पी.रमैया एवं राज्य दलित आयोग के वरीय सदस्य बबन रावत को। शनिवार को किशनगंज शहर के विभिन्न महादलित बस्तियों के निरीक्षण के क्रम में जब आदर्श नगर कालनी वार्ड संख्या 14 में पहुंचे तो उक्त वृद्ध व्यक्ति ने अपना दु:खड़ा सुनाया। श्री रमैया ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं बीडीओ को तत्काल लक्ष्मी पासवान को वृद्धापेंशन के लिए नाम अनुशंसित करने का आदेश दिया। श्री रमैया ने जिला कल्याण पदाधिकारी को महादलितों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं को और तेजी चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने महादलित बस्तियों के निरीक्षण के क्रम में शिक्षित बेरोजगार युवकों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों से फायदा उठाने को कहा। साथ ही उच्च शिक्षा प्राप्त युवकों को सरकारी नौकरी के लिए आवेदन भरने की नसीहत दी। इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र जैन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हाजी अब्दुस सुभान, मुकेश मल्लिक, शिवनाथ मल्लिक आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment