Thursday, December 17, 2009

इंदिरा आवास की राशि भाई ने डकारी, कार्रवाई अधर में

प्राथमिकी के तीन महीने बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पिछला पंचायत के जंगीबस्ती निवासी बूढ़े व विकलांग बच्चा लाल शर्मा की प्राथमिकी का कोई हल आज तक नही निकला है। इंदिरा आवास की राशि उनके ही चचेरे भाई बैशाखू लाल शर्मा पिता स्व. नवी लाल शर्मा ने लिया है । इस आशय की जानकारी लाभुक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कर दी। फर्द बयान की एक प्रति पीड़ित टाउन थाना अध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष ने कांड अंकित कर लिया। जिसका संख्या 252/09 भादवि धारा के तहत बैशाखु लाल शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया गया। घटना के तीन महीना बीत जाने के बाद और अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी कामिनी बाला के जांच प्रतिवेदन पत्रांक 1002 दिनांक- 17.10.09 में अभियुक्त को दोषी करार देते हुए अनुसंधानकर्ता को उसे गिरफ्तार करने और फरार की स्थिति में कुर्की जब्ती का आदेश दिया है। साथ ठगी के राशि वापस लौटाने की बात भी कही है। लेकिन अभिुयक्त पुलिस के सामने घूम रहा है । पुलिस की शिथिलता को देख विकलांग वृद्ध लाभुक मुख्य सचिव जन शिकायत कोषांग, पटना को एक आवेदन भेज न्याय की गुहार लगाई। पत्र प्राप्ति के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकार के उप सचिव अमरनाथ मिश्र ने अपने ज्ञापांक 5199 दिनांक 24।09.09 को जिला पदाधिकारी, किशनगंज को इंदिरा आवास की राशि ठगी करने वाले दोषी व्यक्ति के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लेकिन आज तक न पीड़ित पक्ष को राशि ही मिला और न ही दोषी का सजा।

No comments:

Post a Comment